बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, आधा दर्जन लोग घायल - bihar crime news

Purnea Crime: पूर्णिया में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज वहीं के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष ने नशे की हालत में दूसरे पर लाठी-डंडे से वार किया है.

पूर्णिया में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े
पूर्णिया में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 5:05 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के हाट थाना क्षेत्र के जनता चौक के समीप मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बताया जाता है कि सुधा के काउंटर पर पानी सप्लाई करने वाले युवक नशे की हालत में थे. वे किसी बात को लेकर सुधा एजेंसी के कर्मी से उलझ गए और उसपर हमला कर दिया. घटना में 7 से 8 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनका इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

पुलिस ने लिया दोनों पक्ष का बयान: घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों का बयान लिया. घटना की जानकारी देते हुए घायल राजा कुमार ने बताया कि उनका सुधा का पार्लर है, पानी सप्लाई करने वाला युवक नशे की हालत में उनके कर्मी से बहस करते हुए मारपीट करने लगा. जब राजा ने उसे समझाने की कोशिश की तो 20 से 25 युवकों ने राजा पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिससे राजा और उसका स्टाफ बुरी तरह जख्मी हो गया.

दोनों पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग घायल: विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष की ओर से मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष से सात से आठ लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलते हैं स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

"जानकारी मिलते हैं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को पहले इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और फिर दोनों पक्ष का बयान लेकर जांच के जुट गई है. साथ ही पुलिस कैंप भी कर रही है कि कहीं फिर से दोनों पक्ष आपस में भीड़ न जाए."- पुलिंदों मुर्मू, सब इंस्पेक्टर
पढ़ें:Purnea Crime: दूध की दुकान पर 'पहले मैं, पहले मैं' को लेकर दो पक्षों में मारपीट, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details