बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: चर्चित मिट्ठू सिहं हत्याकांड मामले में CID ने शुरू की जांच, चश्मदीदों से की गई पूछताछ - जदयू सांसद संतोष कुशवाहा

बाड़िहाट एक जमीन को लेकर सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा और कथित अपराधी मिट्ठू सिंह में विवाद चल रहा था. मिट्ठू सिहं की हत्या को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

पूर्णिया

By

Published : Nov 1, 2019, 1:01 PM IST

पूर्णियाः मिट्ठू सिंह चर्चित हत्या कांड की जांच सीआईडी को सौंपी गई है. मामले की तहकीकात की जिम्मेदारी सीआईडी के एडिशनल एसपी राजेश कुमार को दी गई है. गुरुवार को एसपी ने संबंधित थाने और और स्पेशल फोर्स के साथ घटना स्थल का मुआयना किया और घटना चश्मदीदों से पूछताछ की.

सीआईडी ने शुरू की जांच
मामले में जदयू सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा सहित अन्य पर गोली चलाकर हत्या करने का आरोप है. घटना बाड़ीहाट की है जहां मई महीने में गोली लगने से मिट्ठू सिंह की मौत हो गई थी. सीआईडी के एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने घटना की नए सिरे जाचं शुरू कर दी है. इस सिलसिले एसपी मृतक मिट्ठू सिंह के परिजनों से मिलने हाउसिंग कॉलोनी पहुंचे. जहां वो मृतक के परिजनों से घण्टों बातचीत की.

पेश है रिपोर्ट

जदयू सांसद के भाई पर हत्या का आरोप
बता दें कि बाड़िहाट एक जमीन को लेकर सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा और कथित अपराधी मिट्ठू सिंह में विवाद चल रहा था. इस विवाद में मई महीने में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए थे. जिसमें भीड़ ने मिट्ठू सिंह के ड्राइवर को बुरी तरह पीटा था. इसी क्रम में मिट्ठू सिंह को किसी ने गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details