बिहार

bihar

Purnea News : पूर्णिया में पशुओं की तस्करी का खुलासा, तीन गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Sep 22, 2023, 9:55 AM IST

बिहार के पूर्णिया में तस्करी के 10 पशुओं को बरामद किया गया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पिकअप पर लोड गायों को बंग्लादेश सप्लाई करने की तैयारी थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में पशु की तस्करी का मामला सामने आया है. पूर्णिया के रास्ते बांग्लादेश पशु तस्करी की जाती है. पिछले दिनों पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने खुलासा किया था. एक बार फिर गुरुवार की देर रात पूर्णिया के मधुबनी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिकअप भान को जब्त किया गया है. पूर्णिया नंबर का पिकअप से 10 गाय को बरामद किया गया है. इसके साथ ही तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंःPatna News: मवेशी लोड ट्रक जब्त, तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोलकाता ले जाने की थी तैयारी

तस्कर से हो रही पूछताछः गुरुवार की रात बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सहयोग से 10 गायों को बेरहमी से लादकर ले जा रहे तीन तस्करों को पकड़ा है. पकड़े गए तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. गाड़ी नंबर से पिकअप मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान चालक भागने में सफल रहा. एक पिकअप पर 10 गायें लोड थी, जिसमें 4 गायों की स्थिति मरनासन्न थी.

गाय को भेजा गया गोशालाः बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाने में गाय को उतार कर भोजन पानी और रखरखाव की व्यवस्था की. इसके बाद सभी गायों को सुरक्षित गोशाला भेज दिया गया. सभी तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

पूर्णिया से बांग्लादेश तस्करीः बता दें कि पूर्णिया और सीमांचल से बड़ी संख्या में तस्कर गाय की तस्करी कर बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल भेज जाते हैं. पुलिस के साथ-साथ पूर्णिया में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय पशु तस्करी पर रोक लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अगर पुलिस का साथ मिलता रहा तो बहुत जल्दी पूर्णिया के रास्ते पशु तस्करी पर रोक लगायी जा सकती है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details