पूर्णिया: हाट थाना के फोर्डकंपनी चौक स्थित मां तारा फर्नीचर के मालिक भवेश को जमीन विवाद को लेकर गोली मारी गई है.परिजनों ने बगल में रह रहे ही लोगों पर आरोप लगाया है.
जमीन विवाद में कारोबारी को मारी गोली, गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क - पूर्णिया
अपराधियों ने भावेश को घर से बाहर बुलाकर गोली मारी. गोली का खोखा सड़क पर पड़ा मिला है.
भवेश को अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर गोली चलाई. गोली का खोखा सड़क पर देखने को मिला. गोली भवेश के हाथ में लगी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. गुस्साए परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया है. आरोप है कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस काफी देर से स्थल पर पहुंची.
जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी घायल से मिलने अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस घटना के पीछे जमीनी विवाद बता रही है. परिजनों द्वारा नामजद बनाये गए आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.