बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया : यात्रियों से भरी एसी बस में लगी भीषण आग, कटिहार से जा रही थी पटना

इस आगलगी की सबसे बड़ी बात यह थी कि बस में लगी आग की जानकारी न तो ड्राइवर को हुई और न ही उसके खलासी को. पीछे से आ रही वाहन सवार ने ओवरटेक कर आग की जानकारी ड्राइवर को दी. तब तक आग रौद्र रूप ले चुकी थी.

By

Published : Nov 22, 2019, 11:52 PM IST

बस मे लगी आग

पूर्णिया:जिले के मरंगा थाना के बेलौरी पुल के समीप कटिहार से पटना जा रही एसी बस में भीषण आग लग गई. आग लगते ही सभी यात्रियों में कोहराम मच गया. सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं, बस में लगी आग का कारण बारात की आतिशबाजी बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लग गई हैं.

मामले की जानकारी देते हुए एक यात्री ने बताया कि एक निजी बस एजेंसी की बस जो कटिहार से पटना के लिए लिए खुली थी, जैसे ही बेलौरी पुल के पास पहुंची. यहां से गुजर रही बारात में हो रही आतिशबाजी से उसमें आग लग गई. यात्री की माने तो बारात से छोड़ा गया गोला सीधे बस पर आ गिरा, जिससे आग लगी.

बस मे लगी आग

ड्राइवर को नहीं लगी भनक
इस अगलगी की सबसे बड़ी बात यह थी कि बस में लगी आग की जानकारी न तो ड्राइवर को हुई और न ही उसके खलासी को. पीछे से आ रहे वाहन सवार ने ओवर टेक कर आग की जानकारी ड्राइवर को दी. तब तक आग रौद्र रूप ले चुकी थी. सवारी ने बताया कि खलासी की सूझबूझ से सभी लोग सुरक्षित बस से बाहर निकाले गए. खलासी ने आग की जानकारी मिलते ही कैबिन का दरवाजा खोला दिया, जिससे सभी सवारी सुरक्षित निकल गए. वहीं, कुछ लोग की माने, तो बस के छत पर स्कूटी लोड थी. इस स्कूटी से पेट्रोल लीक होने के कारण आग लग गई. बस से उतरे सभी सवारी सहमे दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details