पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में अतिक्रमण(Encroachment In Purnea Town) हटाने के लिए प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer Remove To Encroachment in Purnea) चला. शहर की सड़क का चौड़ीकरण तो हो गया है मगर अतिक्रमणकारियों के चलते शहरी इलाके में जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ता दिखता है. इलाज करवाने के लिए अस्पताल जाने वाले लोग, सरकारी दफ्तर एवं प्राइवेट दफ्तर में काम करने वाले लोगों को जाम की वजह से काफी परेशानी होती है. जिसको लेकर प्रशासन ने आज अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर (Encroachment Removed In Purnea) चलाया.
ये भी पढ़ें-पटना के राजीव नगर में 'ऑपरेशन बुलडोजर' पर हाईकोर्ट की रोक
अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर :जिला प्रशासन ने शहर के पांच जगहों को चिन्हित किया. जिसमें पूर्णिया का लाइन बाजार इलाका जहां अस्पताल एवं प्राइवेट नर्सिंग होम हैं. बस स्टैंड, गुलाब बाग जहां अनाज की बड़ी मंडी है. ऐसे जगह को चिन्हित करने के साथ-साथ अवैध रूप से दुकान एवं ठेला लगाए हुए जगहों पर प्रशासन का बुलडोजर चलता दिखा. वहीं नो पार्किंग में लगाए गए वाहनों से फाइन के रूप में रकम वसूली गई. अभियान में लगे अधिकारियों ने बताया कि महज कुछ ही घंटे में 1 लाख रुपए की राशि वसूली गई है.