पूर्णिया: जिले केके नगर प्रखंड में महज 3 बीघा जमीन के लिए भाई ने अपने सगे भाई को भाड़े के गुंडे बुलवाकर जानलेवा हमला करवा दिया. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. वहीं घटना के बाद से आरोपी भाई फरार है. जिसकी दबिश में पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी है.
पूर्णिया: भाई ने भाई पर 3 बीघे जमीन के लिए करवाया जानलेवा हमला - सदर अस्पताल पूर्णिया
रविवार देर रात केके नगर थाना क्षेत्र स्थित गोकुलपुर गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक घायल युवक मो. सलाल और आरोपी भाई दोनों एक साथ गोकुलपुर गांव में ही रहते थे. जिनके बीच वर्षों से 3 बीघे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
महज 3 बीघा जमीन बनी वजह
घायल युवक के परिजनों ने सगे भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार देर शाम 3 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में मामूली कहासुनी हुई थी. इसके पहले भी आरोपी भाई ने गुंडे बुलवाकर जान से मारने की धमकी दी थी. इससे डरे सभी घर वाले देर रात घर में चर्चा ही कर रहे थे कि पहले आरोपी चिल्लाते हुए घर के अंदर घुसा साथ ही इसके ठीक बाद चाकू और डंडे लिए दो दर्जन गुंडे भी घर मे दाखिल हो गए. जब तक कोई कुछ कहता आरोपियों ने ताबड़तोड़ कई जानलेवा हमला कर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वही पीड़ित की पत्नी ने बताया कि सभी गुंडों को वे पहले से जानती है. सभी भाड़े के गुंडे सरसी से पैसे देकर बुलाए गए थे. फिलहाल महिला के इकबालिया बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी भाई समेत दो दर्जन नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिनकी धर-पकड़ के लिए पुलिस ने अपनी दबिश तेज कर दी है.