बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में पुल के नीचे से बम बरामद, लोगों में मची हड़कंप

Purnea Crime News पूर्णिया में दो जिंदा ग्रेनाइट बम मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

ग्रेनाइट बरामद
ग्रेनाइट बरामद

By

Published : Dec 6, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Dec 6, 2022, 12:16 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के नाडा चकला गांव में उस समय दहशत का माहौल हो गया, जब मोहल्ला पुल के नीचे दो जिंदा ग्रेनाइट बम मिलने (Bomb Recovered In Purnea) की जानकारी लोगों को मिली. पुल के अगल-बगल खेल रहे बच्चों की निगाह पुल के पास पड़े एक बैग पर पड़ी. बच्चों ने जब बैग को खोला तो उसमें दो बॉल किस्म का सामान रखा हुआ था, जिसे बच्चे बॉल समझकर खेलने लगे और उसे उठाकर गांव ले आए. ग्रामिणों ने जब बॉल से पिन निकाला तो चिंगारी फेंकने लगी. जिसके बाद हड़कंप सा माहौल हो गया.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान एक IED बरामद, बम निरोधक टीम ने किया डिफ्यूज

पुल के नीचे से दो बम बरामद: रूपौली थाना के मतेली गांव में कदई धार में दो निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड बम मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रुपौली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और बम को जब्त कर लिया. इसके बाद पूर्णिया से बम निरोधक दस्ता रुपौली पहुंची और उस बम को डिफ्यूज कर दिया.

एसपी ने दिए जांच के आदेश: बम मिलने की सूचना मिलने के बाद एसपी आमिर जावेद भी रुपौली पहुंचे. एसपी ने इस मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया है. अब बड़ा सवाल उठता है कि आखिर ये बम कहां से आया. हालांकि बम काफी पुराना बताया जा रहा है और निष्क्रिय बताया जा रहा है. अगर यह बम निष्क्रिय नहीं होता तो आज बड़ी घटना हो सकती थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अपराधी ने इसे छुपाने के लिए पुल के नीचे फिर दिया होगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

"कदई धार के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे. तभी कीचड़ में फंसा एक छोटे से बैग में तीन-चार साल पुराना जंग लगा दो निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड बम पाया गया. इसके बाद बच्चे उस थैला को निकालकर उस बम को बॉल समझकर खेलने लगे और खेलते-खेलते उसे अपने घर ले आए. घरवाले जब उसमें लगे पिन को निकाला तो चिंगारी फेंकने लगा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना रुपौली थाना को दी. रुपौली पुलिस मौके पर पहुंची और बम को जब्त कर लिया. पूर्णिया से बम निरोधक दस्ता की टीम रुपौली आई और बम को डिफ्यूज कर दिया."- महादेव कामत, प्रभारी थानाध्यक्ष, रुपौली थाना

Last Updated : Dec 6, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details