बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: JDU सांसद के भाई पर जानलेवा हमला, स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त - जदयू सांसद संतोष कुशवाहा

रामबाग पुल के समीप बेखौफ अपराधियों ने जदयू सांसद संतोष कुशवाहा के भाई हरेंद्र विश्वास पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें उनकी स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

क्षतिग्रस्त स्कार्पियो
क्षतिग्रस्त स्कार्पियो

By

Published : Feb 18, 2021, 6:55 AM IST

पूर्णिया: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. एक के बाद एक हो आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं बुधवार की देर रात शहर के रामबाग इलाके से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया. जहां एक शादी अटेंड कर घर लौट रहे जदयू सांसद संतोष कुशवाहा के भाई पर अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला बोल दिया. घटना में उनके घायल होने की सूचना है.

इसे भी पढ़ें:भागलपुर: नाथनगर रेलवे स्टेशन के करीब ट्रैक पर मिला बम, ट्रेन परिचालन बंद

हमले में चोटिल हुए सांसद के भाई
दरसअल घटना देर रात करीब 12 से 1 के बीच की बताई जा रही है. बताया जाता है कि पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा के भाई हरेंद्र विश्वास देर रात एक शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी रामबाग पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने उनकी सफेद रंग की स्कॉर्पियो (BR01CA 9009) पर जानलेवा हमला बोल दिया. जिसमें सांसद के भाई को चोट आने की सूचना है.

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव में हुआ घोटाला! मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने DM को दिए जांच के आदेश

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
हालांकि मामले को लेकर अब तक एक भी हमलावरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात सदर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सदर थानाध्यक्ष हमले में क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर सदर थाना ले गए हैं. इधर, पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details