बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में मंदिर में चोरी, राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार - पूर्णिया में राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी

पूर्णिया में चोरों ने राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली. मूर्ति कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलते की ग्रामीणों ने स्थानीय थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस इलाके में पहले भी चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. जिसे बाद में पुलिस ने बरामद भी किया. फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

राधा कृष्ण की अष्टमूर्ति चोरी
राधा कृष्ण की अष्टमूर्ति चोरी

By

Published : Dec 22, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 11:14 AM IST

पूर्णिया में मंदिर में चोरी

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी (Statue of Radha Krishna Stolen in Purnea) हो गई है. मामला बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवछपुर का है. जहां चोरों ने राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली. मूर्ति की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें-नवादा में नवनिर्मित काली मंदिर से पीतल की मूर्ति चोरी, पूरी वारदात CCTV में कैद

पूर्णिया में अष्टधातु की मूर्ति चोरी :घटना के संबंध में बताया जा रहा है किपूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवछपुर में राधा कृष्ण के अष्टधातु की मूर्ति वर्षों से स्थापित थी. जिसे बीती देर रात चोर उड़ा ले गए. मूर्ति चोरी होने की खबर जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस:मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं हर एंगल से मामले की जांच कर आरोपी चोर की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में पहले भी अष्टधातु की मूर्ति की चोरी हुई है. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मूर्ति चोरों का साथ स्थानीय लोग भी देते हैं. जिससे पुलिस स्थानीय लोगों पर भी अपनी नजर बनाएं हुए हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया के प्रसिद्ध माता स्थान मंदिर से हुई चोरी, लाखों के गहने और दान पेटी ले उड़े चोर

Last Updated : Dec 22, 2022, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details