बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में एएनएम ने हॉस्टल परिसर में काटा बवाल, प्रिंसिपल पर लगाया मनमानी का आरोप - Anm Students Protest Against principal In Purnea

पूर्णिया में एएनएम छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ कॉलेज कैंपस में मोर्चा खोला है. कॉलेज के प्रिंसिपल ध्यानी ठाकुर पर कई तरह के आरोप लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज
पूर्णिया मेडिकल कॉलेज

By

Published : Aug 23, 2022, 3:14 PM IST

पूर्णिया:पूर्णिया मेडिकल कॉलेज (Purnea Medical College) में छात्राओं ने जमकर बवाल काटा है. जिले के कॉलेज कैम्पस में ही एएनएम छात्राओं ने अपने हेडमास्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ध्यानी ठाकुर ने बताया है कि ये लोग राजनीतिक साजिश के तहत प्रिंसिपल को हटाए जाने के लिए बदनाम करने की साजिश कर रही है. इन छात्राओं की यह कोशिश है कि हमें यहां से हटाकर किसी नये प्रिंसिपल को यहां पर लाया जाये. इसके अलावे इन छात्राओं के पास और कोई शिकायत नहीं है.

ये भी पढ़ें- बिहार में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, ऑनलाइन संचालित होंगे स्कूल, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भी बंद

प्रिंसिपल के खिलाफ बवाल काटा: पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अंतर्गत एएनएम कॉलेज के कर्मियों और छात्राओं ने देर रात तक जमकर हंगामा (Anm Students Protest Against principal In Purnea) किया. उन कर्मियों और छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल ध्यानी ठाकुर (Anm College Pricipal Dhyani Thakur) उनलोगों से सादा कागज पर साइन करवाते हैं. इसके अलावा लड़कियों को वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हैं. उन छात्राओं का कहना है कि यहां कॉलेज में किसी तरह की मूलभूत सुविधा नहीं है. यहां से सही पीने वाला पानी भी उपलब्ध नहीं है, खान-पान की तो बात ही छोडिये. इन सारी बातों के शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने कहा कि एएनएम का नामांकन रद्द कर देंगे. वे नामांकन के समय भी अधिक पैसा लेते हैं, जबकि यहां किसी तरह का पैसा लेने का नियम नहीं है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना

प्रिंसिपल ने दिया जबाव: एएनएम कॉलेज के प्रिंसिपल ध्यानी ठाकुर से सवाल किया गया तो उनका यहीं कहना था कि मेरे उपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि राजनीति कर ये लोग हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के कर्मी कुछ लड़कियों का सहारा लेकर उन्हें पद से हटाना चाहते हैं और किसी दूसरे प्रिंसिपल को लाने की बात कह रहे हैं.

'मेरे उपर सारे आरोप बेबूनियाद है, कर्मी और कॉलेज की छात्राओं का बस एक ही मकसद है कि हमें यहां से हटाकर किसी नये प्रिंसिपल को लाया जाये, इनलोगों ने जितने भी आरोप लगाये हैं वो सारे निराधार है. यहां के कर्मी कुछ लड़कियों का सहारा लेकर उन्हें पद से हटाना चाहते हैं और किसी दूसरे प्रिंसिपल को लाने की बात कह रहे हैं'. -ध्यानी ठाकुर, प्रिंसिपल, एएनएम कॉलेज पूर्णिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details