बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: वर्चस्व की लड़ाई में एक जिगरी दोस्त ने दूसरे को मारी गोली, मौत - एक की मौत

घटना के बाद से आरोपी प्रदीप गांव से फरार है. हालांकि मृतक के परिजनों ने भी अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

मृतक प्रसंजीत

By

Published : Jun 1, 2019, 2:31 PM IST

पूर्णिया:वर्चस्व की लड़ाई में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी. मृतक पूर्णिया के मरंगा थाना के हरदा के विद्यार्थी चौक का रहने वाला था. बताया जाता है कि मृतक प्रसंजीत और प्रदीप दोनों कभी जिगरी दोस्त हुआ करते थे. लेकिन, किसी विवाद में प्रदीप ने प्रसंजीत को मौत के घाट उतार दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बचपन से साथ थे. लेकिन, बीते एक साल में कुछ मनमुटाव हो गया था. दोनों के बीच गांव में वर्चस्व की लड़ाई होती दिख रही थी. जिस कारण प्रदीप ने वारदात को अंजाम दे दिया.

मृतक के परिजन का बयान

पूरा मामला
प्रसंजीत के भाई का कहना है कि दोनों धीरे-धीरे जानी दुश्मन बन गए थे. प्रदीप को लगा कि जब तक प्रसंजीत है, तब तक गांव में उसका वर्चस्व नहीं हो सकता. इसलिए प्रसंजीत को मारने के लिए प्रदीप उसे अपने साथ गांव ले जाने का कहकर साथ ले गया. वह दो दिन गांव में रहने के बाद वापस घर लौटने वाला था. लेकिन, इसी बीच प्रदीप ने घटना को अंजाम दे दिया.

जांच में जुटी पुलिस
प्रदीप ने प्रसंजीत को गोली मारी. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. गोली प्रसंजीत के सिर में लगी थी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रसंजीत के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

अपराधी फरार
घटना के बाद से आरोपी प्रदीप गांव से फरार है. हालांकि मृतक के परिजनों ने भी अब तक पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है. हत्या के बाद से गांव में कोहराम है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details