बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: पैक्स चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान जारी

जिले में पैक्स चुनाव के चौथे और आखिरी चरण में धमदाहा प्रखंड के 17 पंचायतो में कुल 37 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.

purnea
मतदान केंद्र

By

Published : Dec 17, 2019, 1:17 PM IST

पूर्णिया:जिले के धमदाहा प्रखंड में पैक्स चुनाव के चौथे और आखिरी दौर का मतदान जारी है. सुबह से छाए घने कोहरे व रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच लोगों में पैक्स चुनाव के आखिरी चरण को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है.

वोटिंग पर बारिश का असर
जिले में पैक्स चुनाव के चौथे और आखिरी चरण में धमदाहा प्रखंड के 17 पंचायतो में कुल 37 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग पर बारिश का असर पोलिंग बूथों पर साफ देखा जा सकता है. हालांकि, धीरे-धीरे घने कोहरे और हल्की-हल्की बारिश में वोटरों का पोलिंग बूथ पर आने का सिलसिला शुरू हो गया.

पैक्स चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी

अंतिम चरण में वोटिंग जारी
बता दें कि चौथे और अंतिम चरण के तहत धमदाहा प्रखंड में 13323 मतदाता पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे. इसको लेकर सामान्य बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक वोटिंग चलेगी. वहीं, संवेदनशील इलाकों में 2 बजे तक ही वोटिंग चलेगी. इस चुनाव में प्रखंड के 32 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद हो जाएगा.

मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
धमदाहा प्रखंड के चिकनी मतदान केंद्र में त्योहारिक माहौल देखने को मिला. यहां बारिश और कोहरे के बीच वोटरों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. इस बीच चिकनी स्थित पैक्स पोलिंग बूथ पर तैनात मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-'नीतीश कुमार लापता', राजधानी के चौक-चौराहों पर लगे हैं पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details