पूर्णियाःजिले में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है. वहीं, कोटा समेत दूसरे प्रदेशों में फंसे छात्र भी बेहद जल्द गृह जिले में पहुंचेंगे. लिहाजा प्रदेशों से आ रहे लोगों के बढ़ती गहमागहमी के बीच मंगलवार को डीएम राहुल कुमार वाहन कोषांग के तौर पर तैयार किए गए इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डीएम ने लिया वाहन कोषांग सेंटर का जायजा
इस बाबत वाहन कोषांग सेंटर के निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम राहुल कुमार ने 50 बसेज सहित छोटी-बड़ी गाड़ियों से जुड़ी जानकारी एमवीआई अधिकारी से ली. वहीं इसके साथ ही डीएम राहुल कुमार ने मजदूरों के निबंधन के लिए बनाए गए अनुमंडलवार काउंटर पहुंचे. यहां मौजूद प्रवासी मजदूरों के रिकॉर्ड की जांच की. इसके साथ ही भोजन व मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्थाओं से भी अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए.