बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका, 400 एक्टिव सदस्यों ने दिया इस्तीफा

सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 400 क्रियाशील सदस्यों ने सोमवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया. सदस्यों ने पार्टी के आलाकमान पर मनमानी का आरोप लगाया है.

purnea
जेडीयू के 400 क्रियाशील सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

By

Published : Dec 16, 2019, 7:30 PM IST

पूर्णियाः विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. पार्टी आलाकमान के श्री प्रसाद महतो को महानगर अध्यक्ष बनाने के फैसले से नाराज पार्टी के 400 क्रियाशील सदस्यों ने सोमवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया. नाराज सदस्यों ने आर.सी.पी सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया.

जेडीयू खेमा दो भागों में बंटा
गौरतलब है कि जिले में जेडीयू महानगर अध्यक्ष पद की कमान श्री प्रसाद महतो को सौंपे जाने को लेकर लंबे समय से पार्टी के भीतर से अंतर्कलह की खबरें सामने आ रही थी. सीएम नीतीश के दौरे से ठीक पहले जेडीयू खेमा दो भागों में बंट गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

असंतोष और दुर्व्यवहार के कारण इस्तीफा
जेडीयू के पूर्व नगर जिला सचिव दिलीप दास ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि असंतोष और दुर्व्यवहार के कारण सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है. उन्होंने बताया कि इस्तीफा देने वालों में वार्ड सदस्य, सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर डेलिकेट, पार्टी के पुराने महानगर,जिलाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details