बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत, घर का था इकलौता चिराग

पूर्णिया में खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र की है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. बच्चा घर का इकलौता चिराग था. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में डूबने से बच्चे की मौत
पूर्णिया में डूबने से बच्चे की मौत

By

Published : Jul 24, 2023, 11:48 AM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में पानी के गड्ढें में डूबने से चार वर्षिय मासूम की मौत हो गई. घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के दमेंली गांव की है. जहां 4 वर्षीय रवि राज पानी से भरे गड्ढे में डूब गया. जिससे बच्चे मौत हो गई. रवि राज अपने घर का इकलौता चिराग था. उसकी मौत के बाद उसकी मां बेहोश पड़ी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: मनशेरपुर गांव में गंगा नदी में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत: पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक रवि राज के चाचा बताते हैं कि रविराज छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर के बगल से गुजरने वाली नहर के पास खेल रहा था. वहीं सड़क किनारे एक गड्ढे में बरसात का पानी भरा हुआ था. अचानक उसका का पैर फिसल गया और उसमें वह जा गिरा.

"रविराज छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर के बगल से गुजरने वाली नहर के पास खेल रहा था. वहीं सड़क किनारे एक गड्ढे में बरसात का पानी भरा हुआ था. अचानक उसका का पैर फिसल गया और उसमें वह जा गिरा. डूबने से उसकी मौत हो गई."-सुनील पासवान, मृतक के चाचा

परिजनों में मचा कोहराम: रविराज को डूबता देख आस पास के बच्चे घर पर आकर परिजनों को जानकारी दी. जबतक लोग मौके पर पहुंचे और उसे पानी से निकाला और स्थानीय रेफरल अस्पताल ले लगे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि काफी मन्नत के बाद घर में एक चिराग आया था. महज चार वर्ष के बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद माता-पिता बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं. बरसात का मौसम जहां किसानों के चेहरे पर खुशियां लेकर आई है तो वहीं कुछ घरों में मातम बनकर आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details