पूर्णिया: प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ-साथ कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पूर्णिया में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 4 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. डीएम राहुल कुमार ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वहीं, इसके साथ जिले में अब कोरोना के मामले 44 से बढ़कर 48 हो गया है.
पूर्णिया में मिले 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज, किए गए क्वारंटीन - डीएम राहुल कुमार
पूर्णिया में कोरोना के 4 नये मामले मिले हैं. इससे जिला प्रशासन में हडकंप मच गया है. सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है.
पूर्णिया में चारों नये कोरोना संक्रमित मरीज अलग-अलग स्थानों से आए हैं. इनमें दो मरीज अमौर प्रखंड के हैं. तीसरा रुपौली के भवानीपुर प्रखंड और चौथा अररिया जिले का रहने वाला है. वर्तमान में ये पूर्णिया सेंट्रल जेल के आइसोलेशन सेल में है. नए मरीजों के मिलने के बाद क्वारंटीन सेंटरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस संबंध सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखण्डों से 4 नए कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं. सभी चारों मरीज रेड जोन से आए थे. इनकी स्क्रीनिंग में ही संदिग्ध मरीज लगने के बाद क्वारंटीन कर दिया गया था.
2 मरीज हुए ठीक
वहीं, जिले से अब तक कुल 994 सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें 900 की रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें 852 निगेटिव, 48 पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 94 अभी पेंडिंग में है और 2 स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं.