पूर्णिया :बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौक के पास कूरियर कंपनी के ऑफिस में रविवार की रात 10 बजे के करीब आधे दर्जन से अधिक नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने मैनेजर से 30 लाख ( 30 Lakhs loot ) कैश लूट लिये. वहीं इस दौरान अपराधियों ने एक कर्मचारी को बुरी जख्मी कर दिया. घटना की सूचना के बाद हरकरत में आयी पूर्णिया पुलिसमामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Purnea Crime News: व्यवहार न्यायालय के एडीजे टू के घर से लाखों की चोरी
पिस्टल की बट से कर्मी को किया जख्मी
कुरियर कंपनी के मैनेजर ने बताया कि बाइक सवार पांच अपराधी चेहरे पर नकाब लगाकर कर आये. ऑफिस में उस समय मैनेजर और 3 कर्मी ऑफिस में थे. अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारकर एक को बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिनका पूर्णिया के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : नहीं बदली प्रवासी श्रमिकों की किस्मत, पलायन के दौरान वसूला जा रहा मनमाना किराया
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
जानकारी के मुताबिक, कंपनी के दफ्तर में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर दो दिन पहले ही खराब हो चुका था. ऐसे में ये भी आशंका जतायी जा रही है कि इस घटना के पीछे साजिश तो नहीं है. अगर खराबी थी तो आखिर किस वजह से उसे ठीक नहीं करवाया गया, अब ये पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. वहीं नाइट कर्फ्यू के बावजूद इतनी बड़ी लूट की घटना से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.