बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः मनाया गया जिले का 252वां स्थापना दिवस

एडीएम ने कहा कि पूर्णिया में कई तरह के विकास कार्य चलाए जा रहे हैं. जिले का विकास अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी रफ्तार से विकास कार्य चलता रहेगा.

purnea
purnea

By

Published : Feb 15, 2021, 8:46 AM IST

पूर्णियाः जिले का 252वां स्थापना दिवस साधारण तरीके से इन्दिरा गांधी स्टेडियम में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्णिया जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी, सदर एसडीओ विनोद कुमार, नगर आयुक्त विजय सिंह और एडीएम शामिल हुए. स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत वॉक और रन के साथ हुई. इसमें सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाया. इसके बाद वृक्षारोपण, पुष्पदर्शनी और बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य पेश किया.

समृद्ध और गौरवपूर्ण बनाने की अपील
मौजूद पदाधिकारियों ने सभी जिलावासियों को स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि पूर्णिया मेरा सम्मान है. भारत में पूर्णिया को प्रथम जिला होने का गौरव प्राप्त है. उन्होंने लोगों से पूर्णिया को समृद्ध और गौरवपूर्ण बनाने की अपील की.

कार्यक्रम में मौजूद लोग

ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.61 लाख के पार, अब तक 1525 लोगों की मौत

एडीएम ने कहा कि पूर्णिया में कई तरह के विकास कार्य चलाए जा रहे हैं. जिले का विकास अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी रफ्तार विकास कार्य चलता रहे. सभी ने स्थापना दिवस पर पूर्णिया के आम नागरिकों के अमन चैन की कामना की. साथ ही पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्णिया की अलग पहचान है इसकी अपनी संस्कृति रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details