पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के सत कुदरिया शिव मंदिर निवासी मिथिलेश मेहता के 2 वर्षीय पुत्र आदित्य की मौत शुक्रवार को नदी में डूबने से हो गई. आदित्य की मौत उसकी मां की लापरवाही से हुई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना की जानकारी देते हुए मृत बच्चे के पिता ने बताया कि सुबह-सुबह उसकी मां आदित्य को लेकर खेत में सब्जी तोड़ने के निकली थी. सत कुदरिया के पास सड़क किनारे मिथिलेश का खेत है. वहीं, सड़क के दूसरी तरफ से कोसी नदी की धार बहती है. मिथिलेश की पत्नी आदित्य को सड़क किनारे बैठा कर सब्जी तोड़ने चली लगी. उसी बीच आदित्य खेलते खेलते सड़क के उसपार नदी की तरफ जा पहुंचा और नदी में गिर गया.
नदी में डूबने से हुई बच्चे की मौत