बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में सरकार, निगरानी ब्यूरो ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भ्रष्टाचार से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत करने के लिए हाल में निगरानी ब्यूरो ने पहली बार हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर चौबीस घंटे काम करेगा. इस पर राज्य में किसी स्थान से कोई भी व्यक्ति सीधे निगरानी को किसी के बारे में शिकायत कर सकता है.

jjjj
mmm

By

Published : Dec 3, 2020, 7:31 AM IST

पटनाःराज्य में एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को प्राथमिकता के आधार पर अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत आने वाले दिनों में तमाम विभागों में सभी स्तर के भ्रष्ट लोकसेवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया तेज होगी.

जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत तय नियमों के अंतर्गत ऐसे लोगों पर ट्रैप के अलावा डीए (आय से अधिक संपत्ति) केस के तहत कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई को तेजी से करने के लिए राज्य सरकार ने संबंधित विभागों को विशेष निर्देश देते हुए उन्हें ऐसे कर्मचारियों और पदाधिकारियों की पहचान कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.

'अधिकारियों की अवैध संपत्ति जब्त करने के निर्देश'
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि ऐसी कार्रवाई के लिए खासतौर से राज्य में गठित तीन एजेंसियों निगरानी ब्यूरो, विशेष आर्थिक इकाई (एसवीयू) और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की भूमिका सर्वोपरि है. इसके अलावा पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के तहत राज्य के जिन अपराधियों या नक्सलियों के मामले की जांच चल रही है. उनकी सभी अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया है.

इस साल की शुरुआत में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की वजह से मार्च के अंत से करीब चार महीने तक लॉकडाउन ही लगा रहा. इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इन कारणों से सूबे में भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ ट्रैप या डीए की कार्रवाई नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ेंःPMCH के कैदी वार्ड में फोन इस्तेमाल कर रहे हैं वीआईपी अपराधी, देखें वीडियो

काफी मिलती है भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की शिकायत
जानकारी के मुताबिक सभी सरकारी विभागों के अलावा इस बार जिला, अनुमंडल, प्रखंड और थाना स्तर पर मौजूद भी सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों पर खासतौर से नजर रखने के लिए कहा गया है.

बता दें कि अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तरीय कार्यालयों में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की शिकायत काफी मिलती है. इस वजह से नीचले और आम लोगों से सीधे जुड़े सरकारी कार्यालयों में खासतौर से नजर रखने के लिए कहा गया है. ताकि आम लोगों को अपना काम कराने में समस्या नहीं हो.

निगरानी ब्यूरो ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
भ्रष्टाचार से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत करने के लिए हाल में निगरानी ब्यूरो ने पहली बार हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर चौबीस घंटे काम करेगा. इस पर राज्य में किसी स्थान से कोई भी व्यक्ति सीधे निगरानी को किसी के बारे में शिकायत कर सकते हैं. उनका नाम समेत सभी जानकारी गुप्त रखते हुए संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. आम लोगों से भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत प्राप्त करने के लिए अन्य स्तर पर भी पहल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details