पटना:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को फोन पर जान से मारने की धमकी (Threat To Kill Sharad Pawar) मिली थी. जिसकी शिकायत मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन से किया गया था. जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली, जो बिहार का रहने वाला था. जिसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से आरोपी युवक नारायणकुमार सोनी को पटना के जक्कनपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक कथित रूप से मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:'यह अल्लाह का आदेश है' : दरभंगा में प्रोफेसर को मिली धमकी, कहा- 'सिर तन से जुदा कर देंगे'
घरेलू झगड़े नहीं सुलझाने पर दी थी धमकी:दरअसल, गिरफ्तार युवक नारायणकुमार सोनी एक दशक के अधिक समय से पुणे में रह रहा था. वह मूल रूप से जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया इलाके का है. उसकी पत्नी ने उसे पारिवारिक कलह की वजह से छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली. इससे परेशान होकर आरोपी ने शरद पवार के घर फोन कर घरेलू झगड़ों को सुलझाने में मदद मांगी. लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली तो उसने शरद पवार को जान से मारने की धमकी दे डाली.
यह भी पढ़ें:कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:सोनी ने मुंबई में सिल्वर ओक्स में पवार परिवार के घर पर कई बार फोन किया और धमकी दी कि वह मुंबई आएगा और उन्हें गोली मार देगा. एहतियात के तौर पर एनसीपी नेता के सुरक्षा दस्ते ने गामदेवी पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करा दी. जिसके बाद बीते मंगलवार देर रात पटना पहुंची मुंबई पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बीते सोमवार को पावर का 82वां जन्मदिन मनाने के ठीक एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ. पहले भी पवार को इस तरह की धमकियों से निशाना बनाया गया था.
"शरद पवार की बेटी को धमकी देने वाले युवक को मुंबई पुलिस हिरासत में लेकर गयी है. प्रारंभिक जांच में आरोपी युवक के मानिसक रूप से विक्षिप्त होने का पता चला है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है"-सुदामा कुमार, जक्कनपुर थानाध्यक्ष
आरोपी के मानसिक विक्षिप्त होने की सूचना: प्रारंभिक जांच और आरोपी युवक से पूछताछ में जो बात निकलकर सामने आई है, वो यह है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसकी पुष्टि आरोपी की गिरफ्तारी में मुंबई पुलिस का सहयोग करने वाली पटना की जक्कनपुर थानाध्यक्ष ने की है. हालांकि, आरोपी युवक को मुंबई पुलिस हिरासत लेकर मुंबई ले गयी है, ताकि मामले की जांच ठीक ढंग से किया जा सके. गामदेवी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.