बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः युवक की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - youth murder in akilpur police limit

पटना के अकिलपुर थाना क्षेत्र में युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए.

परिजन
परिजन

By

Published : Mar 4, 2021, 12:39 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के अकिलपुर थाना क्षेत्र के पुरानी पानापुर के गंगा नदी के पास एक युवक की गला दबाकरहत्या कर दी गई. युवक की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई. वहीं, वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गला घोंटकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, अकिलपुर थाना के पानापुर निवासी दशरथ राय को घर से बुलाकर अपराधियों ने गले में बेल्ट डालकर हत्या कर दिया. हत्या की जानकारी मिलने पर आक्रोशित लोगों ने पीपापुल के पास टायर जलाकर आगजनी करते हुये सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों ने कहा कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक जाम नहीं हटेगा. हालांकि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर की हत्या

वहीं, घटना के संबंध में अकिलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की मौत गला दबाकर की गई है. पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details