पटना:शहर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन घट रही आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. इसी क्रम में शहर के बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के दुजरा इलाके में युवक को गोली मार दी गई. थाने से सटे पेट्रोल पंप देवी स्थान के पास आरोपियों ने युवक को गोली मार दी.
पटना: अपराधियों ने दुजरा इलाके में युवक को मारी गोली - शराब तस्करी को लेकर फायरिंग
पटना के बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के दुजरा इलाके में युवक को गोली मार दी. गोली मारने की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. गंभीर हालत में युवक को पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पटना
ये भी पढ़ें-कुख्यात बिंदु सिंह का बेटा गिरफ्तार, अस्पताल प्रबंधन से रंगदारी मांगने का आरोप
युवक की हालत गंभीर
शराब तस्करी को लेकर गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. गंभीर हालत में युवक को पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया. घायल युवक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.