पटना (बिहटा):बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन हत्या लूट और गोलीबारी जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. राजधानी पटना से सटे बिहटा में बाइक सवार बदमाशों ने फ्लिपकार्ट कर्मी को गोली मार दी (Miscreants Shot At Flipkart Employee In Bihta). इस घटना में कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा स्थित आईआईटी गेट के पास की है.
ये भी पढ़ें-Vaishali: लूट में असफल होने पर अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी को मारी गोली, इलाज जारी
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल फ्लिपकार्ट कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल फ्लिपकार्ट कर्मी की पहचान बक्सर जिला निवासी सतीश श्रीवास्तव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सतीश श्रीवास्तव बिहटा के अमहरा स्थित फ्लिपकार्ट हब में एचआर के पद पर तैनात है. बुधवार की देर शाम अपने साथी के साथ वह बाइक से अपने रूम पर राघोपुर जा रहे थे. इसी दौरान आईआईटी गेट के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने बाइक रोककर गोली मार दी.