पटना:जिले के बाढ़ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बाढ़ थाना क्षेत्र के लंगरपुर गांव में युवक को गोली मारी गई है. मृतक का नाम सूरज पासवान बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पटना में पता नहीं बताने पर अपराधी ने युवक को मारी गोली
गोली मारकर युवक की हत्या
घटना के बाद युवक को परिजनों ने बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल घायल अवस्था में लाए. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, मृतक सूरज पासवान की मां जीएनएम का कार्य करती है. एएसपी अम्बरीष राहुल हॉस्पिटल पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें-भारी मात्रा में शराब के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
ये भी पढ़ें-मछली पकड़ने गए बच्चे की आहर में डूबने से मौत