बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या - Youth shot dead in Patna

राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 21, 2020, 8:14 PM IST

पटना:राजधानी में कोरोना संकट के साथ-साथ अपराधियो का तांडव भी जारी है. ताजा मामला पटना सिटी स्थित खाजेकलां थाना क्षेत्र के घंघा गली इलाके का है. जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पटना सिटी एएसपी और पुलिस टीम पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

घटनास्थल पर जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने मृतक की पहचान स्थानीय राहुल राय के रूप में किया है. जानकारी के मुताबिक राहुल अपने घंघा गली स्थित घर लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में राहुल को पीएमसीएच ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हत्या समेत कई मामलों में आरोपित है मृतक
पुलिस के अनुसार राहुल राय हत्या मामले के साथ ही पुलिस रिकार्ड में कई मामलों का आरोपित है. साथ ही पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों द्वारा एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details