पटना: जिले के नौबतपुर में बाइक सवार अपराधियों ने घर से बुलाकर दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में बाइक सवार अपराधियों ने घर से बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद काफी देर तक अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए दहशत फैलाकर आराम से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर नौबतपुर थाना पुलिस पहुंची. घायल युवक को अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
घर से बुलाकर की हत्या
वहीं मृतक युवक की पहचान शहर रामपुर गांव निवासी नाथून वर्मा के 19 वर्षीय पुत्र रितेश वर्मा के रूप में हुई है. वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक पड़ोस के घर में आए अजय वर्मा के नाती सुजीत ने रितेश को घर से बाहर बुलाया. इस दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां रितेश पर चला दी. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. वहीं एक गोली सिर और एक छाती में लगने के बाद खून से लथपथ रितेश जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. उसके बाद भी पांच राउंड फायरिंग कर अपराधी आराम से फरार हो गए.
इलाके में दहशत का माहौल
परिजन आनन फानन में घायल रितेश को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच ले जाने लगे. लेकिन रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वही पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. घटना को लेकर गांव मे चर्चा है कि रितेश की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों की तरफ से नहीं मिला कोई आवेदन
वही नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शहर रामपुर गांव मे बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि मृतक युवक के परिजनों की तरफ से अभी लिखित आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. उन्होने कहा कि युवक को दो गोली लगी और मौके से 3 खोखा भी मिला है.