बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में थाना के पास गोली मारकर हत्या: परिजन बोले- EXCISE वाले बेचवाते थे शराब, कुछ दिन पहले ही खरीदा था कार

शराब बेचने के विवाद को लेकर दो भाइयों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं इलाज के दौरान उसने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली

By

Published : Feb 9, 2021, 7:31 AM IST

पटना: बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा स्थित पेट्रोल पंप के निकट अपराधियों ने एक युवक को उसके घर के पास गोली मार दी. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घायल युवक की पहचान शेखर के रूप में की गई है. जिसके गर्दन और पीठ में गोली मारी गई है. शेखर मछली का व्यवसाय करता था. बताया जा रहा है कि शराब बेचने के विवाद को लेकर बद्री नाम के युवक ने शेखर को गोली मारी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक को मारी गोली
दरअसल, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के निकट इलाके के ही शेखर नाम के युवक को बद्री और उसके भाई रंजीत ने उसके घर के पास ही गोली मार दी. घटना के बाद शेखर के परिजनों ने एक्साइज विभाग के ड्राइवर पर आरोप लगाया है. इसके साथ ही इलाके के कुछ युवकों से अवैध शराब की बिक्री करवाने के लेकर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. शेखर की मां फूला देवी ने एक्साइज विभाग के ड्राइवर मुन्ना पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके का बद्री, रंजीत और अन्य कुछ युवकों से अवैध शराब बिक्री करवाने का काम किया करता है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें:बिहार कैबिनेट का विस्तार आज, शहनवाज हुसैन का मंत्री बनना लगभग तय

बदला लेने को लेकर मारी गोली
इस पूरी घटना का कारण शेखर के माध्यम से एक्साइज विभाग को सूचना देना था. जिसके बाद ही बद्री और उसका भाई रंजीत और एक्साइज विभाग के ड्राइवर मुन्ना को गिरफ्तार किया गया था. इसी बात को लेकर बद्री ने शेखर को जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं मौके मिलते ही शेखर को गोली मारकर हत्या कर दी गई.

जांच में जुटी पुलिस
हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में संलिप्त अपराधियों और शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने की कवायद तेज कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details