पटना:पटना साहिब जंक्शन के समीप अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में एक युवक को गोलीमार कर घायल कर दिया. गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग उक्त स्थल पर पहुंचे. गोली लगने से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एनएमसीएच में भर्ती कराया. साथ ही घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: अजफर शम्सी का हुआ दो ऑपरेशन, निकाली गयी कनपटी में फंसी गोली
राजधानी पटना में आए दिन अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते गुरुवार पटना साहिब जंक्शन के पास घर जा रहे युवक से अपराधी शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे. जब युवक ने अपराधियों को रुपये नहीं दिए तो अपराधियों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी और गोली मार कर घायल कर दिया. वहीं, घायल का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई, जमानत मिली तो जेल से बाहर होंगे लालू यादव
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है.