पटना:राजधानी पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतें सुनी और उसका निपटारा किया. इसी क्रम में समस्तीपुर जिला से आए एक फरियादी ने सीएम से कहा कि उसके पिताजी सेवा निवृत शिक्षक थे. उनकी मृत्यु के बाद से पेंशन बंद हो गई. पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी अबतक पेंशन चालू नहीं हुआ है. सीएम ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को समस्या का निपटारा करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- 'सर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लिए थे, अब 8% ब्याज लिया जा रहा है', CM ने वित्त मंत्री को लगाया फोन
पेंशन नहीं मिलने की शिकायत: समस्तीपुर से आए फरियादी ने कहा कि "सर मेरे पिता मॉडल उच्च विद्यालय समस्तीपुर के 2009 के सेवा निवृत शिक्षक थे. उनका देहांत 18-12-2016 को हो गया. तब से विभाग ने पेंशन बंद कर दिया. मेरे पिताजी की दो शादियां थी, जिसमें पहली पत्नी से कोई संतान नहीं था, जबकि दूसरी शादी से हम सभी 6 भाई बहन हैं. माननीय पटना उच्च न्यायालय ने सीडब्ल्यूजेसी के आलोक में हम सभी भाई बहनों को पेंशन देने का आदेश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी दो साल विलंब करते हुए फरवरी 2022 में आदेश दिया. मामला अब अकाउंटेंट जेनरल पटना के पास है, जो बात तक नहीं सुनता है. दो बार आवेदन दिया हूं. अभी तक पेंशन चालू नहीं हुआ है."