बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवाओं ने EC को सौंपा ज्ञापन, कोरोना के कारण बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की मांग - आयोग को दिया ज्ञापन

पटना के युवाओं ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि कोरोना महामारी को देखते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को स्थगित कर दिया जाए. छात्रों ने कहा कि 15 सालों के परफॉर्मेंस को देखते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही आगे के लिए नियुक्त कर दिया जाए.

पटना
पटना

By

Published : Jun 29, 2020, 4:09 PM IST

पटना: कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द करके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट देने का फैसला लिया है. ठीक उसी तरह पटना के युवाओं ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि कोरोना महामारी को देखते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को टाल दिया जाए. छात्रों ने कहा कि पिछले 15 सालों के परफॉर्मेंस को देखते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही अगले 5 साल के लिए एक बार फिर जिम्मेदारी सौंप दी जाए.

पटना के युवा पहुंचे निर्वाचन आयोग

बिहार में बढ़ रहा कोरोना
पटना के युवाओं ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार करें. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगले 5 साल तक मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त करें. वहीं, युवाओं ने कहा कि इन दिनों बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. लिहाजा चुनाव कराना खतरे से खाली नहीं होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

निर्वाचन आयोग के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि बिहार में इन दिनों लगातार करोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर पटना वासियों ने चुनाव आयोग से मिलकर बिना चुनाव के ही नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री नियुक्त करने की मांग की है. युवाओं ने कहा कि पिछले 15 साल के परफॉर्मेंस को देखते हुए नीतीश कुमार को ही अगले मुख्यमंत्री के रूप में 5 सालों के लिए नियुक्त किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details