बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में सड़क किनारे मिला युवक शव, पहचान में जुटी पुलिस - पटना में युवक की हत्या

पटना सिटी के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के पटना बख्तियारपुर फोरलेन के समीप अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Youth killed in Patna City
युवक की हत्या

By

Published : Jan 27, 2021, 5:54 PM IST

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. अपराधी आए दिन हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के पटना बख्तियारपुर फोरलेन के समीप का है, जहां अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया.

मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को देखने के बाद कई तरह का कयास लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या किडनी निकालकर कर दी गई है. क्योंकि अज्ञात युवक के पेट के पास ताजा जख्म है.

यह भी पढ़ें -पटना: हत्या के दो अलग-अलग मामले में फरार 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

युवक की पहचान में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस कोई भी नतीजा पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. वहीं, अब तक मृतक की युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस युवक की पहचान करने में जटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details