बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत - Youth dies after being hit by vehicle

पटना में तेज रफ्तार के कहर के कारण एक और युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक घर से शौच के लिए निकला था. तभी तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंद दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पटना में वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
पटना में वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Nov 11, 2022, 2:23 PM IST

पटना:पटना में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला पटना से सटे बिहटा का है. जहांअज्ञात वाहन (road accident in patna) की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान हीरावनपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक शौच के लिए बाहर निकला था. तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना बिहटा थानाक्षेत्र के हिरावनपुर गांव का है.

ये भी पढ़ें-बक्सर में डम्पर के नीचे आयी लग्जरी कार और ई-रिक्शा, बाल-बाल बचे सवार, देखें VIDEO.

अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते रात बिहटा थानाक्षेत्र के हिरावनपुर गांव में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मृतक विकास कुमार बीते रात को अपने घर से शौच के लिए गया था. तब ही कुछ देर बाद सूचना मिला की किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. जिसके बाद परिवार एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक युवक ट्रक मिस्त्री का काम करता था. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को मृतक के परिजनोें की तरफ से आवेदन दिया गया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"बीते देर रात सूचना मिली की थानाक्षेत्र के हीरावनपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत की हु.ई जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना लाई. जहां सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों के तरफ से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है".-रंजीत कुमार, बिहटा थानाध्यक्ष



ये भी पढ़ें-दानापुर: तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, परिजनों ने दो घंटे सड़क जाम कर वाहनों में की तोड़फोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details