पटना: बिक्रम थाना क्षेत्र के सरवा भदसरा गांव के पास पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पथ पर तेज अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया. जिसकी वजह से साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
ट्रैक्टर चलाता था युवक
मृतक की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर गांव निवासी जगत साव के बेटे विटेश्वर साव के रूप में हुई है. वहीं मृतक के छोटे भाई विकास कुमार ने बताया कि भैया ट्रैक्टर के ड्राइवर थे. सरवा भदसारा गांव में ट्रैक्टर चलाते थे. घर से साइकिल से आ रहे थे. इसी दौरान गैस गोदाम के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गयी. भाई ने बताया कि उस की कमाई से ही घर के परिवार का खर्चा चलता था.