सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन(Prime Minister Narendra Modi birthday) मनाया है. युवा कांग्रेस ने इस दिन को 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' (Congress celebrated National Unemployment Day ) के रूप में मनाया. बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ शहर के कोट बाजार चौराहे पर पकौड़ा तल कर आक्रोश प्रकट किया.
पढ़ें-डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
"एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता पर बेरोजगारी और मंहगाई की दोहरी मार पर रही है.दूसरी ओर, प्रधानमंत्री और भाजपा नेता शाही अंदाज में जन्मदिन का जश्न मनाने में डूबे हुए हैं. बेरोजगारी और महंगाई से जनता का ध्यान भटकाने का ढ़ोंग किया जा रहा है."- मो. शम्स शाहनवाज, युवा कांग्रेस अध्यक्ष
देश में 42 फीसदी युवा बेरोजगार:कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रदेश प्रवक्ता और सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शम्स ने कहा कि, देश के 42 फीसदी युवा बेरोजगार है. अगर यह स्थिति भयावह नहीं तो और क्या है? कोविड के पहले ही भारत में 45 वर्षों में सबसे शीर्ष पर बेरोजगारी पहुंच गई थी. आंकड़ों के अनुसार इस समय बेरोजगारी एक साल में सबसे ऊपर 8.3 फीसदी पर है. मोदी ने हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. इस तरह 8 साल में 16 करोड़ लोगों को नौकरियां अथवा रोजगार मिल जाना चाहिए था। लेकिन इन 8 सालों में नौकरी के आवेदन आए 22 करोड़ और मात्र 7 लाख लोगों को रोजगार मिला.
इकट्ठा हुई नौजवानों की भीड़: कार्यक्रम के दौरान बेरोजगार नौजवानों और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी ने एकसुर में महंगाई और बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. मौके पर जिला कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, रंजीत कुमार, अख्तर रजा खान, संजीव कुमार, भोला प्रसाद, राम विलास राम, अशोक पासवान, संतोष पासवान, प्रवीण पीटर, सूरज कुमार, मिंटू कुमार, सुनील पासवान, पिंटू ठाकुर, शनि देवी, चांदनी कुमारी, कविता देवी, सुमित्रा देवी, अनुराधा देवी आदि मुख्य रूप से मौजूद थीं.
पढ़ें-नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर CM नीतीश ने दी बधाई, बोले- स्वस्थ और दीर्घायु हों पीएम