पटनाःसीएम नीतीश कुमार जनता दरबार (CM Nitish Kumar Janata Darbar) में लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. इस क्रम में जनता दरबार में एक फरियादी पहुंचा, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी अपनी समस्या बताई. फरियादी ने सीएम को बताया कि उसके पिता के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत आवास स्वीकृत था, लेकिन वह दूसरे को दे दिया गया.
यह भी पढ़ें -फरियादी ने कहा- 'मुख्यमंत्री जी.. आधे गांव को कर दिया गया है 'नल के जल' से वंचित', CM नीतीश ने जतायी हैरानी
'प्रधानमंत्री आवास योजना में मेरे पिता जी के नाम से आवास स्वीकृत था, लेकिन वे दूसरे को दे दिया गया. इसको लेकर जब हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, तो लोक शिकायत निवारण ने जांच के बाद मेरे पक्ष फैसला दिया. इसके बावजूद अबतक मुझे आवास नहीं दिया गया."- फरियादी
लोक शिकायत निवारण ने फरियादी के पक्ष में फैसला दिया है. इसको लेकर मुख्ममंत्री ने अधिकारी को बुलाकर मामले में पूछताछ की, तो अधिकारी ने बताया कि इनको जो आवास देना था, वह दूसरे को दे दिया गया है. विभाग के द्वारा जांच में सही पाया गया है और प्रधानमंत्री आवास योजना सहायक पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है. लाभ पाए व्यक्ती से मामले में वसूली की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने अधिकारी के जवाब के बाद चीफ सेक्रेट्ररी को बुलाकर मामले से अवगत कराया और कहा कि इसके पक्ष में फैसला हुआ है, इसके बाद भी इसको लाभ नहीं मिला, यह ठीक बात नहीं. इस मामले को देख कर जल्द से जल्द इनको लाभ पहुंचाया जाए. वहीं, शिकायत सूनने के बाद मुख्यमंत्री ने फरियादी को अधिकारियों के पास भेजकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही.