बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या - राजधानी पटना

अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को जल्ला के तालाब में फेंक दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को बाहर निकाला. खबर है कि पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.

युवक की निर्मम तरीके से हत्या

By

Published : Nov 19, 2019, 8:14 PM IST

पटना: राजधानी पटना के पटना सिटी में अपराधियों का मनोबल इन दिनों बढ़ा हुआ है. पिछले दिनों दिनदहाड़े सपा नेता के बेटे की पटना बाईपास पर हत्या होने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक युवक की बेरमहमी तरीके से हत्या कर दी गई. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया.

हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला. युवक की पहचान जल्ला रोड निवासी 21 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में जुट गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.

घटना की जानकारी देते दारोगा

यह भी पढ़ेंः बिहार में सड़क पर यूं लूटी गई शराब, वीडियो वायरल

जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर अपराधियों ने रवि की हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. घटना के बारे में जानकारी देते हुए दारोगा नीरज कुमार ने बताया कि युवक की हत्या गला रेत कर की गई है. इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details