बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कार सवार ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, साइड नहीं मिलने पर वारदात को दिया अंजाम - बदमाशों ने की युवक की हत्या

गोलू अपने दोस्तों के साथ हसनचक में मूर्ति विसर्जन देखने गया था. सड़क पार करने के दौरान उसे कार का हॉर्न सुनाई नहीं पड़ा. जिसके बाद आक्रोशित होकर कार सवार ने गोलू की जमकर पिटाई कर दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

युवक की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Oct 12, 2019, 12:42 PM IST

पटना: जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में कुछ बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने जल गोविंद चौक के पास एनएच 31 पर शव रखकर जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोलू अपने दोस्तों के साथ हसनचक में मूर्ति विसर्जन देखने गया था. सड़क पार करने के दौरान पीछे से कार आ रही थी. कार सवार ने काफी हॉर्न बजाया. लेकिन गोलू को सुनाई नहीं पड़ा. जिसके बाद आक्रोशित होकर कार सवार ने गोलू की जमकर पिटाई कर दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मामले की जानकारी देते परिजन

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हालांकि आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details