बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन्मदिन के मौके पर पर जाम छलकाने जा रहा था युवक, पुलिस ने दिया यह 'गिफ्ट' - शराब के साथ युवक गिरफ्तार

पटना जिला के मोकामा (Mokama) में पुलिस ने एक युवक को अंग्रेजी शराब की तीन बोतल के साथ गिरफ्तार किया है. वह अपने तीन दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहा था.

Youth arrested with alcohol
शराब के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2021, 10:58 PM IST

पटना:जन्मदिन के मौके पर जाम छलकाने की तैयारी पटना(Patna) जिला के मोकामा (Mokama) के एक युवक को भारी पड़ी. उसने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पार्टी करने और एक-दूसरे को केक खिलाने की तैयारी की थी. पुलिस ने उसके रंग में भंग डाल दिया और जेल की सजा के रूप में बर्थडे गिफ्ट भी दिया.

यह भी पढ़ें-प्रेमिका के घर के बाहर प्रेमी की चिता: हाथ में तमंचा... ठेंगे पर कानून... लाल कुर्ते वाले के बारे में जानिए सब कुछ

मामला मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार गांव के पास का है. मोर गांव का युवक अभिषेक कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ एक बाइक पर सवार होकर जा रहा था. शिवनार गांव के पास वाहन जांच कर रही पुलिस को देख उसके दोस्त पहले भी फरार हो गए. पुलिस ने अभिषेक को रोका और तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.

"वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान युवक को रोका गया था. तलाशी के क्रम में युवक के पास से तीन बोतल अंग्रेजी शराब मिला. उसकी बाइक जब्त कर ली गई है."- राजनंदन, थाना अध्यक्ष, मोकामा

यह भी पढ़ें-VIDEO: बेगूसराय की 'घूसखोर' महिला सिपाही..जो बड़ी 'ईमानदारी' से लेती है रिश्वत, कई वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details