पटना:दानापुर चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदल कर घुमने वाले एक चोर को शाहपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान हथियाकांध से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाइक को भी जब्त किया है. गिरफ्तार विकास कुमार नौबतपुर का निवासी है.
थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि पिछले दिनों हथियाकांध से एक बाइक की चोरी हुई थी. इस संबंध में बाइक मालिक ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए हथियाकांध उसरी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक पर नंबर प्लेट बदलकर घुम रहे विकास कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद विकास को जेल भेज दिया गया.