बिहार

bihar

ETV Bharat / state

GF पर खर्च करने के लिए करता था फ्रॉड, एक-दो नहीं 38 ATM के साथ गिरफ्तार हुआ नालंदा का जालसाज

पुलिस ने सगुना मोड़ स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम के पास से एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार (Youth Arrested For Fraud IDBI Bank ATM) किया है. पुलिस ने इसके पास से 10 और उसके कमरे से 28 एटीएम कार्ड, एटीएम स्कैनर, लैपटॉप, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

youth arrested for ATM fraud in Patna
youth arrested for ATM fraud in Patna

By

Published : Feb 17, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Feb 17, 2022, 10:14 AM IST

पटना: राजधानी सहित पूरे बिहार में साइबर और एटीएम फ्रॉड (ATM Fraud) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन इससे जुड़ी नई-नई घटनाएं सामने आ रही हैं. इसको रोकने की कोशिश में जुटी पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सगुना मोड़ स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम के पास से ठगी की कोशिश कर रहे एक बदमाशों को गिरफ्तार (Youth Arrested For ATM Fraud In Patna) किया है. हालांकि, इस दौरान उसका एक साथी चकमा देकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें -खगड़िया के IDBI बैंक के ATM से 25 लाख गायब, पुलिस को कर्मचारियों पर शक

गिरफ्तार युवक की पहचान एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी करनेवाले गिरोह का सदस्य और हिसुआ थाने के ओड़ो निवासी अरविंद कुमार के रुप में हुई है. पुलिस ने जिसके पास से 10 और उसके कमरे से 28 एटीएम कार्ड, एटीएम स्कैनर, लैपटॉप, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

मामले के संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि बीते दिनों मंगलवार की शाम पुलिस गश्ती टीम के एएसआइ मेघनाथ गुप्ता को सूचना मिली कि सगुना मोड़ स्थित आइडीबीआई बैंक के एटीएम के पास दो जालसाज खड़े हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची तो मौके पर मौजूद जालसाज भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अरविंद कुमार ने बताया कि वह नवादा जिले के हिसुआ थाने का ओड़ो निवासी है. अरविंद ने रुपये निकासी कर गर्लफ्रेंड पर खर्च करने और मौज-मस्ती करने की बात स्वीकार की.

गिरफ्तार अरविंद कुमार ने पुलिस को बताया कि रूपसपुर थाने के रूकनपुरा वेद नगर में किराये के मकान में तीन दोस्तों के साथ रहता है. उसके साथ रवि कुमार चौबर थाना टनकुप्पा गया व धीरज कुमार बोधगया निवासी रहते हैं. वहीं, फरार युवक का नाम सुधाकर कुमार उर्फ प्रियांत है, जो गया के नूतन नगर का रहने वाला है. इस पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर वेद नगर में पुलिस ने छापेमारी कर कमरे से एक बैग बरामद किया. इसमें एक लैपटॉप, एक छोटी एटीएम स्कैनर मशीन, विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं.

अरविंद ने पुलिस को बताया कि रूपसपुर थाने के रूकनपुरा वेद नगर में किराये के मकान में तीन दोस्तों के साथ रहता है. उसके साथ रवि कुमार चौबर थाना टनकुप्पा गया व धीरज कुमार बोधगया निवासी रहते हैं. अरविंद की निशानदेही पर वेद नगर में पुलिस ने छापेमारी कर कमरे से एक बैग बरामद किया. इसमें एक लैपटॉप, एक छोटी एटीएम स्कैनर मशीन और कई बैंकों के कुल 28 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं.

यह भी पढ़ें -पुलिस के हत्थे चढ़ा UP का शातिर ठग, धोखाधड़ी कर ATM कार्ड बदलने में है माहिर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 17, 2022, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details