पटना: राजधानी सहित पूरे बिहार में साइबर और एटीएम फ्रॉड (ATM Fraud) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन इससे जुड़ी नई-नई घटनाएं सामने आ रही हैं. इसको रोकने की कोशिश में जुटी पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सगुना मोड़ स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम के पास से ठगी की कोशिश कर रहे एक बदमाशों को गिरफ्तार (Youth Arrested For ATM Fraud In Patna) किया है. हालांकि, इस दौरान उसका एक साथी चकमा देकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें -खगड़िया के IDBI बैंक के ATM से 25 लाख गायब, पुलिस को कर्मचारियों पर शक
गिरफ्तार युवक की पहचान एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी करनेवाले गिरोह का सदस्य और हिसुआ थाने के ओड़ो निवासी अरविंद कुमार के रुप में हुई है. पुलिस ने जिसके पास से 10 और उसके कमरे से 28 एटीएम कार्ड, एटीएम स्कैनर, लैपटॉप, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
मामले के संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि बीते दिनों मंगलवार की शाम पुलिस गश्ती टीम के एएसआइ मेघनाथ गुप्ता को सूचना मिली कि सगुना मोड़ स्थित आइडीबीआई बैंक के एटीएम के पास दो जालसाज खड़े हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची तो मौके पर मौजूद जालसाज भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अरविंद कुमार ने बताया कि वह नवादा जिले के हिसुआ थाने का ओड़ो निवासी है. अरविंद ने रुपये निकासी कर गर्लफ्रेंड पर खर्च करने और मौज-मस्ती करने की बात स्वीकार की.