बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के आह्वान पर बेरोजगारी के खिलाफ युवा RJD के नेताओं ने जलाए लालटेन और कैंडल - RJD protest against Bihar government

तेजस्वी यादव के 9 बजे 9 मिनट कैंपेन के समर्थन में युवा आरजेडी के नेताओं ने लालटेन और कैंडल जलाए. इस मौके पर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Young RJD leaders lit lanterns and candles against unemployment In RJD Office
Young RJD leaders lit lanterns and candles against unemployment In RJD Office

By

Published : Sep 10, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 2:01 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ 9 बजे 9 मिनट कैंपन चलाया. जिसमें बुधवारी की रात लोगों से रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद करने की अपील की गई. तेजस्वी यादव के आह्वान के बाद युवा आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने आरजेडी कार्यालय में लालटेन और कैंडल जलाए.

आरजेडी कार्यालय में जलाया गया कैंडल

इस दौरान युवा आरजेडी के नेताओं ने सरकार के खिलआफ जमकर नारेबाजी की और विधनसभा चुनाव 2020 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए जमकर नारे लगाए. मौके पर मौजूद युवा आरजेडी के नेता अभिषेक ने कहा कि बिहार के युवा तेजस्वी यादव के साथ हैं. इसलिए उनके आह्वान के बाद हम सभी बेरोजगारी और डबल इंजन की सरकार के खिलाफ कैंडल जला रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

तेजस्वी के सीएम बनाने पर ही मिलेगा रोजगार- अभिषेक
इसके साथ ही अभिषेक ने कहा कि बिहार की जनता और युवाओं ने मूड बना लिया है कि इस बार युवा तेजस्वी यादव को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे. उसके बाद ही बिहार का भला हो सकेगा और बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा.

आरजेडी कार्यालय में जलाई गई लालटेन
Last Updated : Sep 19, 2020, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details