पटनाः जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन प्रशासन इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. ताजा मामले में दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली में अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पटनाः खेत पर जा रहे युवक की चाकू मारकर हत्या - murder case in patna
दीदारगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. परिजनों ने उसे अस्पातल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मेहंदीगंज थाना का रहने वाला था युवक
मृतक मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी 30 वर्षीय पवन मेहता बताया जा रहा है. जो बाइक से महुली स्थित अपने खेत पर सब्जी तोड़ने गया था. इसी दौरान बदमाशों ने उसके ऊपर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
फोन कर परिजनों को किया सूचित
इसके बाद उसने अपने घर फोनकर घटना के बारे में बताया. आनन-फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. जहां वो बेसुध पड़ा था. परिजनों ने घायल को अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.