पटना (मसौढ़ी):जिले केमसौढ़ी में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गुरपत्तिचक निवासी बिट्टू चौधरी को कल शाम कुछ दोस्त उसे उसके घर से बुला कर ले गए थे. जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा था. देर रात तक भी घर ना लौटने के कारण परिवार वाले उसे पूरे इलाके में खोज रहे थे. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा था. शुक्रवार को अचानक पइन में उसका शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों की माने तो गुरुवार की देर शाम बिट्टू को उसके कुछ दोस्तों के साथ मछली पार्टी में खाते देखा गया था. पार्टी के दौरान ही उसके दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उसके बाद क्या हुआ, कैसे उसकी मौत हुई और कैसे उसका शव पइन में से मिला इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं मृतक की पत्नी तेतरी देवी ने कहा कि गांव के कुछ लोगों ने बिट्टू की हत्या कर उसके शव को पइन में फेंक दिया है. तेतरी देवी ने बताया कि शव पर कई जगह चोट के गहरे निशान देखने को मिला है. जीससे ये साबित होता है कि बिट्टू को पहले किसी चीज से मारा गया. उसके बाद ठिकाने लगाने की नीयत से शव को पइन में फेंक दिया गया. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 2 दिन पूर्व बिट्टू का गांव के ही ब्रमदेव चौधरी और पिंकी चौधरी से मछली मारने को लेकर लड़ाई हुई थी. जिसके बाद ब्रमदेव चौधरी ने बिट्टू को धमकी भी दी थी.
जांच के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
वहीं पुलिस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हर बिंदु पर जांच करने में जुट गई है. साथ ही पुलिस उनलोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है जो बीते रात से अपने अपने घर से फरार हैं. थाना अध्य्क्ष रंजीत रजक ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है. मामला हत्या का है या मौत की वजह कुछ और है इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा.