पटना: पटना में एक युवक की हत्या(Crime In Patna) कर दी गई. जिले के सटे पटनासिटी में मंगलवार की रात शादी समारोह से लौटते समय इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस वारदात की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने मौके से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में अशोक राज पथ को जाम कर दिया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें:पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के भाई हत्याकांड मामले में एक युवक गिरफ्तार
अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की: मृतक की पहचानचंदन उर्फ मछली (24 वर्ष) के रूप में हुई है. उनलोगों ने बताया कि दो दिन पहले ही जेल से छूट कर वापस घर आया था. वह अपने मित्र के शादी समारोह से रात में लौट रहा था. पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने बीच सड़क पर गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक के बारे में बताया जाता है कि जेल जाने से पहले वह किसी अवैध कारोबार में संलिप्त था. उसी कारोबार में जेल जाने से पहले हुए किसी विवाद के कारण अपराधी किस्म के लोगों ने जेल से छूटने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी.