बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्र: पटना के पटनदेवी मंदिर में कोरोना से मुक्ति को लेकर पूजा, 11 पुजारियों ने किया हवन - नवरात्रा के तीसरे दिन कोरोना से मुक्ति के लिए पूजा

इस बार के चैती नवरात्रा पर कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा है. कोरोना के कारण सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है. इससे लोग मंदिर नहीं जा रहे. वहीं, जिला प्रशासन लॉक डाउन को लेकर सख्त है.

navratra
navratra

By

Published : Mar 27, 2020, 6:14 PM IST

पटना:चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जा रही है. देश-दुनिया को कोरोना से बचने के लिए माता से प्रार्थना की जा रही है. वहीं, कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है.

बता दें कि शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर में पारम्परिक रीति रिवाज और वैदिक मंत्रों के साथ पुजारी के देखरेख में पूजा अर्चना की जा रही है. पुजारी विकाश गिरी ने नवरात्र को लेकर कहा कि मां की पूजा विधि-विधान से की जा रही है. माता पटनदेवी मन्दिर परिसर में कोरोना से मुक्ति के लिए 11 पुजारी मिलकर हवन कर रहे हैं. ताकि समाज निरोग और खुश रहें.

चैत नवरात्र का तीसरा दिन

सरकार ने की है लोगों से अपील
कोरोना का प्रभाव इस बार चैती नवरात्रि पर देखने को मिल रहा है. लोग अपने-अपने घरों में ही माता की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. सरकार ने कोरोना को लेकर लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. वहीं, जिला प्रशासन लॉक डाउन को लेकर सख्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details