पटना: राजधानी पटना में विभिन्न जगहों पर विश्व महिला दिवस मनाया गया. इस कड़ी में धनरूआ में आजिविका संवर्धन के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली जीविका दीदी को सम्मानित किया गया. जबकि, मसौढ़ी और पुनपुन के आंगनबाड़ी केंद्र में कई गर्भवती महिलाएं ने गोद भराई की रस्म किया.
पढ़ें:वन मंत्री का नायाब फार्मूला: 'उत्पाती बंदरों के लिए बनाएंगे बगीचा, देखने आएंगे पर्यटक'
धनरुआ में जीविका दीदी हुई सम्मानित
धनरूआ में जीविका महिला संकुल संघ और आदर्श सीएलएफ मोरियावा संयुक्त रूप में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन महिला विकास पदाधिकारी ने की. कार्यक्रम में जीविका द्वारा बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंकों में 52 खाते भी खुलवाए गए हैं तथा 149 जीविका दीदियों को कोरोना का टीका लगवाए गए.
मसौढ़ी अनुमंडल में गर्भवती महिला की गोद भराई रस्म
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं एवं शिशु के बेहतर के लिए स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केंद्रों में गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया. गर्भवती महिला के साथ आए रिश्तेदारों को भी प्रसव से जुड़े सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया गया. वहीं, मसौढ़ी जेल में तकरीबन 12 महिला बंदी है. ऐसे में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जेल प्रशासन के द्वारा उन सभी महिला बंदियों को सम्मानित किया गया.
पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: महिला लोको पायलट ने पटना बक्सर मेमू ट्रेन का किया परिचालन
पुनपुन में गर्भवती महिलाओं के बीच गोद भराई रस्म
पुनपुन में आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के बीच गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया. इस मौके पर मसौढ़ी और धनरूआ के सीडीपीओ ने कहा कि सरकार की इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रो पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के लिए सारे रीति रिवाज पूरे किए गए हैं ताकि महिलाओं को घर जैसा माहौल मिले. इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया गया.