पटना:भारत में महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर (women breast cancer) होने के प्रमुख कारण वेस्टर्न लाइफस्टाइल को फॉलो करना है. वेस्टर्न देश की महिलाएं अधिक मात्रा में स्मोक और अल्कोहल लेती हैं, जल्दी शादी नहीं करतीं और जिससे स्तनपान कराने में देरी होती है. इस कल्चर को यहां की महिलाएं भी फॉलो करने लगी है. जिस वजह से ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. यह कहना था 'सवेरा कैंसर रिसर्च संस्थान' के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीपी सिंह का. वे पटना के होटल चाणक्य में 'ऑनकोप्लास्टिक इन ब्रेस्ट कैंसर' विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे.
यह भी पढ़ें:25 फरवरी को 97 साल का हो जाएगा PMCH, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
विशेषज्ञों ने दी ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी:कार्यशाला 'सवेरा कैंसर रिसर्च संस्थान' और ASI बिहार की ओर से योजित किया गया था. जिसमें पीएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर आईएस ठाकुर (PMCH Superintendent Dr IS Thakur), एम्स की प्लास्टिक सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर वीणा सिंह सहित मेडिलक कॉलेजों के अन्य चिकित्सकगण शामिल हुए थे. इस कार्यशाल में ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में किए जा रहे नई तकनीक और रिसर्च से संबंधित जानकारियां दी गई. कार्यशाला के तीन सत्रों में आयोजित किया गया. जिसमें कई चिकित्सकों ने ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी जानकारियां साझा की.