बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Masaurhi News: तारेगना में श्रम कोड के खिलाफ प्रदर्शन - श्रम कोड के खिलाफ प्रदर्शन

मसौढ़ी (Masaurhi) के तारेगना में श्रम कोड के खिलाफ मजदूरों और एक्टू के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. एक्टू ने कहा कि 7 जुलाई को वृहद आंदोलन किया जाएगा.

मजदूर प्रदर्शन
मजदूर प्रदर्शन

By

Published : Jul 2, 2021, 5:33 PM IST

पटना:मजदूरों के लिए बना श्रम कानून (Labor Law) 1 जुलाई से लागू हो गया है. मसौढ़ी के तारेगना दक्षिण रेल फाटक के पास मजदूर सभा ने इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस आंदोलन में वार्ड सदस्य शशि यादव, कमलेश कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:दरभंगा रेलवे ब्लास्टः रिटायर्ड फौजी ने कहा- बेटे देशद्रोही हैं, तो उन्हें गोली मार दो

श्रम कानून कोड लागू
दरअसल, केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से श्रम कानून कोड लागू किया है. इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया. साथ ही मजदूरों के श्रम कानून की प्रति जलायी.

देखें रिपोर्ट

7 जुलाई को आंदोलन
देश में रिकार्ड तोड़ महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा और एक्टू ने सरकार पर हमला बोला. अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा और एक्टू ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर 7 जुलाई को आंदोलन होगा. उस दिन पूरे सूबे में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:इधर ट्रक... उधर बस... देखते ही देखते सड़क पर बन गया 'होल', लोग बोले- अब क्या होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details